कोटपूतली(बिल्लू राम सैनी ) कोटपुतली के बीडीएम हॉस्पिटल का है यह मामला आज का है मैं अपनी माता जी के हाथ का एक्सरे करवाने के लिए बीडीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले गया वहां पर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अतर सिंह जोनवाल ड्यूटी पर मौजूद थे मैंने उनसे आग्रह करा कि मेरी माता जी के हाथ में कुछ दिनों से हड्डी में दर्द है आप हाथ को देखकर उसका एक्स-रे लिख दीजिए कहीं फेक्चर तो नहीं, अगर होगा तो उसका पता लग जाएगा!मेरा इतने बोलने पर ही उन्होंने मेरी पर्ची फेंक दी और बोले कि यह काम मेरा नहीं है!उसके पश्चात मैं एक्स-रे वार्ड में गया, वहां पर उन्होंने मुझे कहा कि आप डॉक्टर साहब से पर्ची पर लिखवा लाएं!उसके पश्चात मैं पुन्: डॉक्टर साहब के पास गया और उनसे पर्ची लिखने के लिए निवेदन किया,!उसका जवाब डॉक्टर ने यह दिया कि मैं तेरे थप्पड़ मार दूंगा तू यहां से चला जा और बाहर से एक्स-रे करवा ले अगर इतना ही है तो! अब आप लोग बताइए जो एक्स-रे एक गरीब आदमी हॉस्पिटल में ₹10 में करवा रहा है उसी एक्स-रे के बाहर ₹300 /400₹ आखिर क्यों दें….????उसके पश्चातमैंनेभाजपा नेता श्री मुकेश जी गोयल को फोन मिलाया और उन्हेंडॉक्टर के दुर्व्यवहार कीसूचना दी!भाई साहब मौके पर पहुंचेऔर उन्होंनेडॉक्टर से एक्स-रे ना लिखने का कारण पूछा !तो डॉक्टर ने बिना कोई जवाब दिए पर्ची पर एक्स-रे करवाने के लिए लिखा!उसके पश्चातभाई साहब ने साथ जाकर एक्स-रे करवाया!
बात मेरी नहीं है वहां परजितने भी मरीज उनके पास जांच के लिए आ रहे थे वह किसी की भी सुनने को तैयार ही नहीं!
क्या ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होनी चाहिए…..?????
आखिर डॉक्टर तो भगवान का रूप होता है, अगर भगवान भी ऐसा करेगा तो लोग मरेंगे हि ना!!
मेरा तो यही निवेदन है कि ऐसे लोगों की जगह है किसी अन्य व्यक्तियों को ड्यूटी पर लगाया जाए!जिससे आम आदमी को परेशानी ना उठानी पड़े!
और मैं आग्रह करूंगा कोटपूतली के MLA साहब,एवं राज्यमंत्री श्री राजेंद्र यादवजी से कि वे इन व्यवस्थाओं की तरफ ध्यान दें!और ऐसे लोगों की जगहकिसी अन्य व्यक्तियों कोवह स्थान दिया जाना चाहिए!!
:-नरेश मेहरा
अध्यक्ष भाजपा ओबीसी मोर्चा कोटपूतली!!
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।