बहरोड ( मयंक भारद्वाज) नीमराणा के कुतिना गाँव मे आज दोपहर को विधुत ट्रांसफॉर्मर में आग लग जाने से हड़कप मच गया । हादसे की सूचना लगते ही ग्रामीणों ने पॉवर हॉउस में फोन कर पॉवर सप्लाई को कट करवाया ।
ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के बाद विधुत सप्लाई ठप हो गई । साथ ही ट्रांसफार्मर की टंकी फट जाने से आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दी गई ।
ग्रामीणों ने बताया की आज गाँव के बाहर लगे विधुत ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना लगी जिसके बाद विधुत सप्लाई को बंद करवाया । आग की सूचना पर दमकल मोके पर पहुंची और आग पर काबू पाया ।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।