बहरोड़ । चिकित्सा विभाग में लैब टैक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर संवर्गो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज बहरोड़ उपजिला अस्पताल प्रभारी सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा। बहरोड़ चिकित्सा विभाग में लैब टैक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर संवर्गो को ग्रेड पे में सुधार एवं अन्य मांगों के सम्बन्ध में बहरोड़ संघ ने बहरोड़ अस्पताल प्रभारी डा. सुरेश यादव को मुखमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे लिखा है कि लैब टैक्नीशियन एवं रेडियोग्राफर संवर्ग को प्रथम नियुक्ति पर ग्रेड पे 4200 रूपये किया जावे। विशेष वेतन संक्रमण एवं रेडियेशन को ध्यान में रखते हुए मूल वेतन का 25 प्रतिशत किया जावे। मैस भत्ता 250 रूपये के स्थान पर नर्सिंग संवर्ग के समान 1250 रूपये प्रतिमाह किया जावे। हार्ड ड्यूटी भत्ता 1000 रूपये प्रति माह किया जावे।
केन्द्र सरकार के समान राजस्थान मंे भी चैथा पदोनत्ति पद चीफ टैक्निकल आॅफीसर का नया पद स्वीकृत किया जावे। 12 जून को जारी की गई भर्ती प्रक्रिया को कोविड19 को देखते हुए अतिशिघ्र पूर्ण करवाई जावे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित