कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी) हाईवे पर ग्राम कंवरपुरा के पास सोमवार प्रातः एक टेलर की टक्कर से बाईक सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई व अन्य दो लोग घायल हो गये। जिन्हें जयपुर रैफर कर दिया। वहीं एएसपी रामकुमार कस्वां ने शाहपुरा जाते समय दुर्घटना स्थल पर रूककर घायल मरीजों को तत्काल बीडीएम अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की। इस दौरान हाईवे पर जाम भी लग गया। पुलिस के अनुसार कालुराम मीणा पुत्र गिरिराज मीणा निवासी कल्याणपुरा खुर्द ने मामला दर्ज कराया कि मेरा बड़ा भाई दयाराम मीणा व गांव के ही राजेन्द्र मीणा पुत्र सुगनचन्द मीणा, रमेष मीणा पुत्र छंगाराम मीणा तीनों आर्षीवाद होटल के पास तीनों बाईक को साईड में खड़ी करके आपस में बात कर रहे थे।
उसी समय जयपुर की तरफ से एक टेªलर चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए रोड़ के नीचे खड़े लोगो के टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गये। जिन्हें बीडीएम अस्पताल लेकर गये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया। जयपुर ले जाते समय रास्ते में शाहपुरा के पास दयाराम मीणा की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाद पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया। इसी दौरान एएसपी रामकुमार कस्वां शाहपुरा जा रहे थे। रास्ते में दुर्घटना स्थल पर रूककर तत्काल वहां वाहन की व्यवस्था करवाकर घायल तीनो मरीजों को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।