भरतपुर (केडीसी) जिले के खोह थाना इलाके में विगत रात पुलिस को सूचना मिली की गौ तस्कर जीप में गौवंश को भरकर ले जा रहे है जिस पर पुलिस ने तस्करों को रोकने के लिए सड़क पर लोहे की कील बिछा दी लेकिन तस्कर उनके ऊपर से होकर गाडी को भगा ले गए और पुलिस उनका पीछा करती रही मगर तस्कर गाडी के तीन टायर फटने व टायर से आग की चिंगारी उठने के बाद भी गाडी को करीब आठ किलोमीटर तक भगाते रहे। बाद में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है और बाकी फरार हो गए जिनकी तलाश जारी है साथ ही गिरफ्तार घायल तस्करों को अस्पताल में भर्ती कराया है |
खोह थाना प्रभारी दारा सिंह ने बताया की रात को सूचना मिली थी की एक गाडी में कुछ तस्कर गौवंश को भरकर ले जा रहे है जिस पर पुलिस नाकाबंदी कराई और गाडी को रोकने के लिए सड़क पर लोहे के कांटे डाले मगर तस्कर फिर भी फरार हो गए और तीन टायर फटने के बाद भी तस्कर गाडी को करीब 8 किलोमीटर तक भगाते रहे | दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य तस्कर फरार हो गए |
तस्करों की गाडी का टायर भी बस्ट हो गया और उसमे आग की चिंगारी उठने लगी मगर तस्कर पुलिस से बचने के लिए गाडी को भगाते रहे | पुलिस तस्करों के पीछे पड़ रही है मगर तस्कर गाडी के पहिये में आग लगने के बाबजूद जान जोखिम में डालकर भाग रहे है |
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।