अलवर (दीक्षित कुमार ) राज ऋषि महाविद्यालय में बुधवार को बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने कॉलेज प्रशासन पर कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाया। छात्रों ने कहा कि कोरोना काल में कॉलेज प्रशासन टर्म टेस्ट करवा रहा है।
कॉलेज के बड़ी संख्या में स्टूडेंट पॉजिटिव हैं. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ रहा है। अलवर का राज ऋषि कॉलेज आॅटोनॉमस बॉडी है।
साल 2007 में विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसको आॅटोनोमस बॉडी घोषित किया था. उसके बाद से लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन अपने हिसाब से परीक्षाएं करवाता आ रहा है. विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से लगातार नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। बीते कोरोना काल में टर्म टेस्ट के दौरान स्टूडेंट ने घर में बैठकर परीक्षा दी थी। उसके बाद उत्तर पुस्तिका को कॉलेज में जमा किया था, लेकिन इस साल कॉलेज प्रशासन की तरफ से टर्म टेस्ट कॉलेज में आयोजित किए जा रहे हैं जिसका छात्र विरोध कर रहे हैं।
कॉलेज प्राचार्य हुकुम सिंह ने कहा कि छात्रों से बातचीत की जा रही है. इसलिए साल छात्रों ने घर बैठकर परीक्षा दी थी। इस बार उनको कॉलेज आना पड़ रहा है जिसके चलते वह विरोध कर रहे हैं. कॉलेज एक आॅटोनॉमस बॉडी है। कॉलेज प्रशासन अपनी व्यवस्था का खुद फैसला लेता है।
छात्रों के भविष्य को देखते हुए कॉलेज प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है। अगर छात्र कॉलेज आकर परीक्षा नहीं देंगे, तो घर बैठकर परीक्षा देने में गड़बड़ी होने की संभावना है।
इसलिए कॉलेज प्रशासन की तरफ से उच्च अधिकारियों से बातचीत की जा रही है। कॉलेज प्रशासन कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन कर रहा है।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।