झालावाड़ (केडीसी)शहर के चौराहों पर स्थानीय सांसद और विधायक के पोस्टर चस्पा। पोस्टर पर सांसद दुष्यंत सिंह व पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के फ़ोटो लगे है। गुमशुदा की तलाश लिखे पोस्टर शहर में चर्चा के विषय बने हुऐ है।
सूचना के बाद प्रशासन ने पालिका कर्मियों से पोस्टर फड़वाये वही भाजपा कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर जमकर आक्रोष प्रकट किया। झालावाड़ की राजनीति मे पोस्टर वार का ये खेल क्या रंग दिखाता है ये तो समय बतायेगा लेकिन फिलहाल राजस्थान मे राजनीति का तापमान अपने चर्म पर है।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जतिन प्रसाद के भाजपा मे शामिल होने के साथ प्रदेश मे सचिन पायलट खेमे की अनदेखी के बीच झालावाड़ का पोस्टर वार अब चर्चा का विषय है।