झालावाड़ (केडीसी) जिले के झालरापाटन शहर में आज दिनदहाड़े हुई तलवारबाजी में एक युवक घायल हो गया। वहीं एक अन्य युवक को भी मामूली चोट आई है।
घायल सागर कुरैशी ने बताया कि वह झालरापाटन बस स्टैंड के पीछे भार्गव गली में बैठा था, तभी रवि हरिजन, कौशल व शेखर सहित करीब आधा दर्जन युवक वहां पहुंचे और तलवार सहित धारदार हथियार व सरियों से हमला कर दिया।
अचानक हुए हमले में सागर कुरेशी घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं बीच-बचाव के दौरान उसका एक अन्य साथी भी मामूली चोटिल हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हालांकि इस दौरान घटनास्थल के समीप लगे सीसीटीवी से पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही झालरापाटन शहर में सनसनी फैल गई वही झालरापाटन थाना पुलिस भी आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार घायल सागर कुरैशी भी थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है जिसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है वहीं आरोपियों को और घायल युवक के बीच अपराधिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है इसी के चलते यह वारदात हुई।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।