मुण्डावर (संदीप यादव) क्षेत्र के गांव कंजर बस्ती झंझारपुर में श्री श्याम प्रथम क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता उद्घाटन के मुख्य अतिथि गोपीचंद शर्मा उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अलवर एवं भीमराज यादव जिला पार्षद रहें। जिला पार्षद भीमराज यादव ने आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि खेल को खेल कि भावना से और ईमानदारी से खेलें। जिससे ज्यादा से ज्यादा टीमें हिस्सा ले जिससे खिलाड़ियों का उत्स्हावर्धन हो।
जिससे ये आगे जाकर हमारे देश का नाम रोशन करें। वहीं गोपीचंद शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 11000 हजार रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 7100 रूपए है खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए जो हमसे मदद होगी वो करने का प्रयास करेंगे। प्रथम मैच हरसौली एवं भिवाड़ा के बिच हुआ। जिसका टॉस अतिथियों ने किया।
इस मौके पर झंझारपुर सरपंच सुभाष मेघवाल, हटुंण्डी सरपंच प्रतिनिधि सुरेन्द्र शर्मा, ग्राम रक्षक रामनिवास यादव, कुलदीप शर्मा आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
अन्य खबरे
विजेता खिलाड़ियों को संभाग व राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
शाहजहांपुर – कुतिना-बाबा कुंदनदास मन्दिर पर चल रहा दो दिवसीय श्रावण तीज मेला धूमधाम से हुआ सम्पन्न।
ड्रीमलैंड एडवेंचर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय स्किंग खिलाड़ी विकास राणा का कोटपूतली आगमन पर किया स्वागत।