बर्डोद। देश में कोराना संकट आने के बाद लोग आपदा में अवसर पाकर मोटी कमाई करने में जुटे हुए हैं वहीं जिले में विभिन्न सामाजिक संगठन,ए़ंव भामाशाह लोग कोराना आपदा से त्रस्त लोगों के लिए अपना मानवता का नैतिक धर्म निभाकर पुण्य प्राप्त करने में लगे हैं।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत बर्डोद में बाबा जयगुरुदेव के शिष्य उमाकांत महाराज के निर्देश पर गत 19 अक्टुबर से लगातार जारी बाबा जय गुरुदेव उदरपूर्ति अभियान के तहत सुबह- सांय सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को भोजन पैकिट वितरण का कार्य किया जा रहा है।
जिला कार्यकारिणी के सदस्य रमेशचंद्र उर्फ पप्पू सैनी ने हमारे संवाददाता मनीष सोनी को बताया कि अभियान से जुड़े लोग एक परिवार की तरह जनसेवा का कार्य कर रहे हैं। जरूरतमंद लोगों को समय पर भोजन पैकिट मिल जाए इसके लिए हम लोग सुबह करीब चार बजे भोजन बनाने का कार्य शुरू कर देते हैं। जिसमें सुबह ग्यारह बजे तक ए़ंव दोपहर को दो बजे भोजन बनाने का कार्य शुरू कर देते हैं जिससे सांय सात बजे तक जरूररतमंद लोगों तक भोजन पहुंच जाए।
उन्होंने बताया कि हर दो तीन दिन में भोजन का मैन्यु बदल देते हैं। जिसमें दाल-बाटी चुरमा, कढी- चावल, दाल-रोटी, पूड़ी सब्जी,हलवा, शामिल हैं। वहीं संक्रमण के बचाव के लिए कोराना प्रोटोकॉल की पूर्ण पालना के साथ भोजन तैयार कर हम अपने वाहन में रखकर बहरोड़ मैन चौराहे, झुग्गी -झोपड़ी, हास्पीटल, भृतहरि रोड सहित अन्य जगह पर हर दिन करीब चार सौ ज़रूरतमंद लोगों को भोजन पैकिट वितरण करते हैं। जिसका सम्पूर्ण खर्च हमारी बाबा जय गुरुदेव की जिला संगत वहन करती है। यह उदरपूर्ति अभियान आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा। इस उदरपूर्ति अभियान शिविर में मोहर सिंह, झम्मनलाल,
रोशन लाल,राजु, नरेंद्र, सहित अन्य लोग सुबह सांय भोजन तैयार करने से लेकर वितरण होने तक नि स्र्वार्थ सेवा कार्य करने में जुटे हैं।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।