पावटा (संजय झाँकल ) श्रीमती किस्तूरि देवी चेरिटबल ट्रस्ट की तरफ़ से भाजपा युवा नेता शशि मित्तल उपाध्यक्ष, भाजपा नगर मंडल कोटपूतली द्वारा इस महामारी के समय मे पिछले 11 दिनों से गरीब,असहाय प्राणियों व बेजुबान जानवरो की सेवा की जा रही है इसी सेवा के क्रम को जारी रखते हुए शशि मित्तल व उनके परिवार द्वारा भतीजे लियान मित्तल के जन्मदिन पर सेवा के 12 वे दिन श्री जगन्नाथ गोशाला पुरुषोत्तमपुरा , श्रीनाडा हनुमानजी गोशाला व बारा गोशाला में गायों को 25 क्विंटल सब्जी खिलाई गई।
इसी अवसर पर शशि मित्तल द्वारा विभिन्न बस्तियों में रहने वाले असहायों को 250 पैकेट भोजन भी वितरित किया गया।
शशि मित्तल ने बताया कि उन्होंने व उनके परिवार ने इस महामारी के समय जरूरतमंदों की सेवा पिछले लॉक डाउन की तरह जारी रखी है व भविष्य में भी जनसेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
पूर्व पार्षद बजरंग प्रसाद मित्तल,दिलीप मित्तल ,प्रदीप अग्रवाल,सुभाष मित्तल(अध्यक्ष-वस्त्र व्यापार संघ),नरेश मित्तल,सीएम मित्तल,डॉ अरविन्द मित्तल,
आनंद,अंकित,नितिन,सौरभ,गौरव,विक्की,शुभम,डॉ.मयंक आदि लोग मौजूद रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा