कोटपूतली। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से लोकसभा क्षेत्र की कोटपूतली़ विधानसभा में जल जीवन मिशन के अंतर्गत 22 करोड़ रूपये के प्रस्ताव विभाग को भेजे गए हैं, जिनकी स्वीकृति शीघ्र होगी। स्वीकृत राशि से पेयजल व्यवस्था के लिए टंकी निर्माण, सिंगल फेस बोरिंग और पाईप लाईन सहित विभिन्न कार्य होंगे। जल जीवन मिशन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोटपूतली के किरतपुरा में 79 लाख 83 हजार, कालुहेड़ा में 93 लाख 37 हजार, अजीतपुरा खुर्द में 55 लाख 62 हजार, करवास में 1 करोड़ 33 लाख 34 हजार, खरकड़ी में 94 लाख 20 हजार, श्याम नगर में 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार, दादुका में 2 करोड़ 52 लाख 59 हजार, महरमपुर राजपूत में 66 लाख 69 हजार, पूरण नगर में 82 लाख 36 हजार, भोपतपुरा में 31 लाख 2 हजार, नृसिंहपुरा में 52 लाख 91 हजार, चानचकी में 51 लाख 95 हजार, चेचीका में 1 करोड़ 46 लाख 30 हजार, अजीतपुरा कलां में 1 करोड़ 55 लाख 91 हजार, भालोजी में 1 करोड़ 35 लाख 69 हजार, बनका में 1 करोड़ 13 लाख 55 हजार, रायकरणपुरा में 1 करोड़ 83 लाख 24 हजार, रघुनाथपुरा में 1 करोड़ 27 लाख 45 हजार, मोरदा में 1 करोड़ 33 लाख 2 हजार एवं अमरपुरा में 1 करोड़ 6 लाख 79 हजार रूपये के पेयजल कार्य प्रस्ताव स्वीकृति हेतु प्रक्रियाधीन है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद