सीकर ( ख़बराना टीम) राजस्थान के सीकर जिले के थोई इलाके के नजदीकी रूपपुरा गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। विवाद में चाकू लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था।
जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के दो लोगों पर चाकू से वार कर दिया। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गये। परिजनों व ग्रामीणों की मदद से दोनों को थोई सीएचसी में लाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रैफर कर दिया गया। रास्ते मेें अजीत सिंह (30) पुत्र सुमेर सिंह निवासी रूपपुरा ने दम तोड़़ दिया जबकि इसका भाई शक्ति सिंह (24) का चौमू के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थानाधिकारी संगीता मीणा ने बताया कि मीरा कंवर पत्नी सुमेर सिंह निवासी रूपपुरा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मंगलवार करीब 4.30 बजे दोनों पुत्र अजीत सिंह व शक्ति सिंह खेत में बाजोत करवा रहे थे। मीरा कंवर खेत रोड़ के पास खड़ी थी तभी वहां छीतर सिंह, दौलत सिंह व मदन कंवर खेत में आकर दोनों पुत्रों के साथ मारपीट करने लगे।
जान से मारने की नियत से पेट में धारदार चाकू घोंप दिया। शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोगों ने छुड़वाकर थोई सीएचसी में भर्ती करवाया। मौका पाकर सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव व पुलिस उपाधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मुआयना किया गया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।