कोटपूतली (बिल्लूरामसैनी)आज सैनी सभा संस्था के भवन नं. 1 में जन समिति की मीटिंग जनप्रमुख जगदीश प्रसाद खेमजी जी की अध्यक्षता में की गई जिसमें सैनी सभा संस्था के चुनाव करवाने के बारे में चर्चा कर सर्व सहमति से निर्णय किया गया सैनी सभा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एंव कोषाध्यक्ष पदों के हेतु चुनाव करवाएं जाने की प्रशासनिक अनुमति नहीं मिलने के कारण कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए सैनी सभा संस्था भवन नं. 1 में दिनांक 08/08/ 2021 को दिन में 11:00 बजे सैनी समाज की आम मीटिंग की जावेगी जिसमें समाज के प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा सैनी समाज के होने वाले चुनाव करवाने पर चर्चा करके आगामी होने वाले चुनाव की तारीख समाज द्वारा तय कि जावेगी*।।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।