शाहजहांपुर 6 जून – ग्राम पंचायत शाहजहांपुर द्वारा लगातार कस्बे से अतिक्रमण हटवा सडक बनाने का कार्य जारी है। पूर्व मे शाहजहांपुर कस्बे सहित मीणा चौपाल से होकर बर्डोद रोड तक अतिक्रमण हटवा विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी की अभिशंसा पर करीब 60 लाख के प्रस्तावित रोड का कार्य लगभग पूरा होने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा बीजवाड मोड ग्राम पंचायत के समीप अरसे से रखे खोखो को सडक से हटावा एवं वहां सडक निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है।
इतना ही नहीं ग्राम पंचायत द्वारा बीजवाड मोड से हाईवे तक सडक मार्ग के दोनों ओर व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवा कर सडक मार्ग को चौडा करवाया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच वीरमती यादव, पंचायत सहायक रवि वर्मा, सरपंच प्रतिनिधि रुपेश यादव, समाजसेवी गिर्राज यादव, पत्थर मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष ऋषि यादव, जयवेन्द्र यादव, सचिव अलका मीणा, दीपक यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।