रामगढ (केडीसी) पंचायत समिति की ग्राम पंचायत चौमा में जनता जल योजना से भरने वाली टंकियों में काफी समय से पानी नहीं आने से आक्रोशित महिलाओं ने आज ग्राम पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर ताला लगा सरपंच के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकाली। रैली के रूप में महिलाओं ने सरपंच संतरा सैनी के घर के बाहर पहुंच मटका फोड़ प्रदर्शन किया और सरपंच से शीघ्र पेयजल की व्यवस्था कराने की मांग की। और कहा कि जब तक भी पेयजल की व्यवस्था नहीं होती ग्राम पंचायत भवन का ताला नहीं खोलने दिया जाएगा।
महिला कल्लो बाई व अन्य महिलाओं ने बताया कि एक माह से पेयजल सप्लाई की मोटर खराब है जिसे सरपंच सही नहीं करवा रही। सरपंच एवं अन्य दंबग परिवार के लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि जनता जल योजना से डाली गई पाईप लाईन में सरपंच परिवार सहित दंबग परिवारों के लोगों ने पाईप लाईन से अपने घरों तक अवैध कनेक्शन कर रखे हैं। जिससे पानी की टंकीयों में पानी नहीं पंहुच पाता है। जिससे हमारा सारा दिन पानी की व्यवस्था में निकल जाता है।
दंबग परिवार के लोग इन्हे पानी नहीं भरने देते इस कारण पेयजल की विकट समस्या बनी हुई है। सरपंच समस्या पर ध्यान नहीं देती। मजबूरन हमें मटका फोड़ प्रदर्शन करना पड रहा है। इधर सरपंच संतरा सैनी का कहना है कि शीघ्र ही पेयजल की मोटर सही करा पेयजल की सुचारू व्यवस्था करा दी जाएगी।
इसी आश्वासन के साथ प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को समझा बुझा कर महिला सरपंच ने वापिस भेजा।
अन्य खबरे
पूर्व यातायात मंत्री जगमाल यादव के पुत्र भारत यादव की फॉर्च्यून कार मे लगी आग
कोटपूतली मे जाम से आमजन परेशान
मांजरीकलां मे फायर कर लूट की घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम। अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन ।