बहरोड ।कोरोना काल मे लॉक डाउन के चलते शहर के शहीद सत्यवीर गैस एजेन्सी के प्रबंधक जगदीश चौहान ने तसिंग स्थित गौशाला में इक्कीस मन दलिया गो सेवा में समर्पित किया।
यह कार्य उन्होंने अपने दादाजी की स्मृति रुप में बताया कि गौ सेवा हमे अलग ही प्रकार की आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है।
इस दौरान अरविंद , शौर्य, नाहर सिंह, एवं अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य मयंक भारद्वाज उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा