जयपुर (कमलकांत शर्मा ) प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती है। कुछ करने का जज्बा एवं लक्ष्य साधने का आत्मविश्वास सफलता के नित नये सौपान सृजित करता है। यूं तो दुनियां मे लाखों कलाकार अपनी प्रतिभा के दम पर नाम कमा रहे है, इन्हीं मे से एक कलाकार जयपुर निवासी गौतम शर्मा ” दूनी” भी है। बाबा शिव शंभु के पवित्र महीने सावन के पहले सोमवार को गौतम शर्मा ‘दूनी’ के रिलीज़ हुए भजन “हर हर बम बम” ने भजन रसिकों के दिलों में खासी जगह बनाई है l
भजन को शास्त्रीय संगीत के सुप्रचलित राग राग बैरागी में गौतम ने स्वयं लिखकर कंपोज ही नही किया अपितु उसे बहुत अच्छे तरह से निभाया भी है वहीं भजन में बाबा भोलेनाथ के अघोरी रूप के दर्शन कराने का प्रयास अभिनय के माध्यम से किया गया है l गौतम अपने यूट्यूब चैनल भाव- दर्शन से हर महीने इस तरह के भजन भजन रसिको पहुचाते आये है l गौतम अपनी संगीत की शिक्षा संगीत गुरु राकेश शर्मा अजाण से ले रहे है l
अन्य खबरे
स्वरांचल संगीत आश्रम में बडी धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव।
एक दिवसीय जिला स्तरीय पेचक सिलात प्रतियोगिता का आयोजन
कलाकारों का हाला बोल कला शिक्षा(चित्रकला,संगीत ) विषय के पद सृजित कर भर्ती की मांगों को लेकर अहिंसात्मक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन…….