जयपुर (केडीसी) राजस्थान की एक मात्र लेडी डॉन अनुराधा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने सात लाख के इनामी गैंगस्टर काला जठेड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर आनंदपाल की खास रही अनुराधा वर्तमान मे 9 महिने से गैंगस्टर काला जठेडी के साथ लिव इन रिलेशन मे रह रही थी। पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे जठेडी के साथ ही गिरफ्तार किया है ।
राजस्थान में अनुराधा के खिलाफ दो दर्जन से अधिक फिरौती, अपहरण, हत्या की साजिश जैसे गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। राजस्थान पुलिस को अनेकों मामलों में अनुराधा की तलाश थी। राजस्थान पुलिस ने बकायदा अनुराधा पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनामी बदमाश काला जठेड़ी को धर दबोचा है। काला जठेड़ी के साथ अनुराधा को भी गिरफ्तार किया गया है। काला जठेड़ी के साथ पकड़ी गई अनुराग उर्फ अनुराधा उर्फ मैडम मिंज राजस्थान की कुख्यात महिला डॉन है।
काला जठेड़ी के साथ लिव इन में थी अनुराधा….
काला जठेड़ी के साथ गिरफ्तार महिला डॉन अनुराधा राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल की गर्लफ्रेंड थी। आनंद पाल के एनकाउंटर के दौरान अनुराधा फरार हो गई थी। फरारी के दौरान अनुराधा की मुलाकात लॉरेंस विश्नोई से हुई थी। लॉरेंस विश्नोई की मदद से ही अनुराधा काला जठेड़ी से मिली थी। काला जठेड़ी और अनुराधा पिछले नौ महीने से लिव इन रिलेशनशिप में साथ रह रहे थे। सुत्रो की माने तो अनुराधा के इशारे पर काला जठेड़ी राजस्थान में सीमेंट निर्माता, शराब व्यवसायी सहित पैसे वाले घरानों से जबरन उगाही और हत्या जैसे संगीन वारदात अंजाम देता था। काला जठेड़ी गत वर्ष फरीदाबाद पुलिस की गिरफ्त से फरार होने के बाद एक बार नेपाल गया था। इसके अलावा वह किसी और देश में नहीं गया। फरारी के दौरान वह विदेश नहीं बल्कि हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, महाराष्ट्र के मुंबई, राजस्थान, एमपी में छिपा रहा।
काला जठेड़ी अनुराधा के साथ उत्तराखंड में छिपा हुआ था। उत्तराखंड से जब वह सहारनपुर आया तो वहां से पकड़ा गया। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद की गई है। गौरतलब है कि पहलवान सागर हत्याकांड में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद काला जठेड़ी का नाम एकाएक चर्चा में आया था। इधर पुलिस ने दोनों को अदालत मे पेश किया, जहां से उन्हे 14 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। इन दोनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पूछताछ करेगी। बता दें कि काला जठेड़ी एवं अनुराधा को तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।