दौसा ( खबराना टीम)किसान आंदोलन के 6 माह पूरा होने पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज किसानों ने गुर्जर नेता एवं मिहिर आर्मी प्रमुख हिम्मत सिंह गुर्जर के नेतृत्व मे दौसा स्थित उनके कार्यालय पर विरोध दिवस के रूप में काला दिवस मनाया। इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने कहाँ कि
केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और कार्यप्रणाली के विरोध में दिल्ली के बॉर्डरों पर किसान आन्दोलन मोर्चों पर काले झंडे लगाकर हमने तीन किसान विरोधी कानून रद्द कराने की मांग।
मोदी सरकार के कुशासन के 7 वर्ष पूरा होने पर गांव- गांव में होगा मोदी सरकार का पुतला दहन । किसान नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने आगे कहाँ कि तमाम किसान मोर्चों समेत देश भर में 26 मई को बुद्ध-पूर्णिमा मनाई जाएगी।
संयुक्त किसान मोर्चा केंद्र सरकार से भी अपील करता हैं कि किसानों को बदनाम करने की साजिशों के बजाय तीनों किसान विरोधी कृषि कानून वापस ले,एमएसपी पर कानून बनाने की योजना बनाये जिससे कि किसान भी अपने घर वापस जा सकें।लेकिन भाजपा-सरकार जानबूझकर किसानों की मांगी पूरी नहीं कर रही हैं और लगातार किसान आंदोलन को बदनाम करने की चेष्टा कर रही हैं।आज जब कोरोना महामारी से निपटने में मोदी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो चुकी है।
केन्द्र-सरकार से कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन,आईसीयू बेड और आवश्यक दवाइयो का प्रबंधन नहीं हो रहा हैं। वैक्सीन के नाम पर भारी लूट और मुनाफाखोरी स्वयं मोदी सरकार के संरक्षण में ही हो रही हैं
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।