पीड़ित परिवार का आरोप पैसों के लालच में पुलिस नहीं कर रही आरोपी को गिरफ्तार
खैरथल (दीक्षित कुमार) स्थानीय थाना पुलिस की शिथिल कार्यशैली के विरोध में दर्जनों महिला पुरुषों ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया और अति शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार गत 25 दिसंबर को खैरथल थाने में थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज कर बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी । लेकिन आज तक आरोपी युवक व उसकी पुत्री का पता नहीं चला है। पीड़ित परिवार ने बताया खैरथल थाना पुलिस की सुस्ती के चलते घटना के 8 दिन बाद भी खैरथल थाना पुलिस आरोपी युवक व उसकी पुत्री का सुराग नहीं लगा पाई है।
खैरथल थाना पुलिस की ढिलाई से नाराज आज शनिवार को पीड़ित परिवार के साथ आए दर्जनों महिला पुरुषों ने खैरथल थाने पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों को अति शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है । इधर पीड़ित परिवार के साथ खैरथल थाने पर पहुंची राधा शर्मा मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत प्रदेश प्रभारी राजस्थान ने भी खैरथल थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए बताया कि उक्त मामले को लेकर वह पीड़ित परिवार के साथ खैरथल थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा व अतुल अग्रे पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ़ बास से मिली थी लेकिन आज तक आरोपी युवक व लड़की का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है पुलिस प्रशासन केवल झूठे दिलासा दे रहा है।*
इनका कहना है:- उक्त प्रकरण को लेकर दूरभाष पर किशनगढ़ बास डीएसपी अतुल अग्रे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर 2 दिन पहले पीड़ित पक्ष मेरे से मिले थे। पुलिस पूरी तत्परता से उनको तलाश कर रही है। जितने भी साधन हो सकते हैं चाहे वह उनके फोन से ट्रेस हो या फिर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की तलाश जारी है। पीड़ित ने जो पुलिस पर पैसे लेने का आरोप लगाए हैं व बेबुनियाद है।
अतुल अग्रे पुलिस उप अधीक्षक वृत किशनगढ़ बास
इस प्रकरण में दूरभाष पर खैरथल थानाधिकारी भगवान सहाय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव से बालिक लड़की को गांव के ही युवक द्वारा ले जाने का खैरथल थाने में मामला दर्ज हुआ था। पुलिस तलाश कर रही है ,जो लड़का लड़की को लेकर के भागा है उसकी मां विधवा है जो घर पर अकेली है । इनके फोन बंद होने के कारण ढूंढने में परेशानी हो रही हैं फिर भी पुलिस की तलाश जारी है। पीड़ित पक्ष द्वारा पुलिस पर पैसे लेने का जो आरोप लगाया है वह गलत है। अगर फिर भी पीड़ित पक्ष को एतराज हो तो वह पत्रावली (जांच) चेंज करवा सकता है।
भगवान सहाय शर्मा,थानाधिकारी खैरथल
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद