बहरोड ( संदीप भारद्वाज) गंडाला पंचायत को उप तहसील का दर्जा दिलाने पर बहरोड़ विधायक बलजीत यादव का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक यादव का बहरोड से गंडाला गांव तक जगह जगह स्वागत किया गया।
बलजीत यादव ने गंडाला गांव में 3 फेस बोरिंग,पानी की टंकी तथा स्कूल में लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्राम वासियों द्वारा विधायक को चांदी का मुकुट एंव पैसों से तोल कर उनका स्वागत किया गया।
इस दौरान विधायक यादव ने कहा की मेरा असली उद्देश्य राजनीति में विकास करवाना है, मेरी विकास करवाना पहली प्राथमिकता है ।
कुंड रोड जो की कुछ कारणों से रुकवा दिया गया था उसे मैं जल्द ही पूरा करवाने का कार्य करुंगा। विकास कार्यों की क्षेत्र में कोई कमी नहीं आएगी।
कार्यक्रम में बहरोड चेयरमैन सीताराम यादव, वाइस चेयरमैन विक्रम यादव, पार्षद अमित भारद्वाज, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, ग्राम पंचायत सरपंच तारावती, जोगिंदर सिंह, नटवरलाल जोशी, विनोद शास्त्री, राजेंद्र सिंह, अध्यक्ष विक्रम प्रधान, सत्यवान, संदीप सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।