कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) कस्बे के निकटवर्ती ग्राम भालोजी में शुक्रवार दोपहर बाद एक खेत से गुजर रही विद्युत लाईन के तार टुटकर गिर गये। जिससे दो बच्चियां गंभीरावस्था में झुलस गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लीला (5) पुत्री कैलाश चंद कुम्हार व अक्षु (7) पुत्री विनोद कुम्हार दोनों निवासी भालोजी बसई खेत में खेल रही थी। उक्त खेत में से डीपी से घरेलु कनेक्शन के तार टुटकर गिर जाने से दोनों बच्चियां गंभीर रूप स झुलस गई। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय बीडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के अनुसार उक्त घटना शुक्रवार शाम करीब 4.30 बजे तेज करंट आने से डीपी के फट जाने के कारण हुई। जिसमें डीपी समेत पूरी सर्विस लाईन भी पूर्णतया: जल गई।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित