शाहजहांपुर ( धीरेन्द्र गुप्ता ) 15 मई को शाहजहांपुर सीएचसी की बदहाली को लेकर खबराना. कॉम पर छपे आलेख को लेकर मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने गुरुवार को शाहजहांपुर सीएचसी का दौरा किया। ठीक 11 बजे विधायक चौधरी शाहजहांपुर सीएचसी पहुंचे तो वहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.विक्रम यादव ड्यूटी पर तैनात थे।
डॉ.महेन्द्र चौधरी एवं डॉ.सुदर्शन फिल्ड मे थे जो जानकारी मिलने पर सीएचसी पहुंचे । सीएचसी प्रभारी एवं हाल बीसीएमएचओ का पद सम्भाल रहे डॉ.गजराज भी फिल्ड मे थे एवं डाबडबास मे व्यवस्था देख रहे थे।
दौरे के दौरान वार्ड मे एक ही मरीज भर्ती मिला वही वैक्सीनेशन मे भारी गडबडी पाई गई। 17 मई के वैक्सीनेशन मे क्रमांक दो सौ के बाद संख्या सीधे पांच सौ पाई गई । जिसका मौके पर तैनात बीएलओ, एएनएम संतुष्टिपूर्वक उवाब नहीं दे पाये।
रजिस्टर मे गलत इन्द्राज को लेकर विधायक भडक गये एवं उन्होंने रजिस्टर को जमीन पर फेक डेढ घण्टे मे सही इंद्राज एवं भविष्य मे वैक्सीनेशन मे पारदर्शिता लाने एवं स्थानीय लोगो को हिउ वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिये।
सीएचसी इंचार्ज डॉ. महेन्द्र चौधरी द्वारा जनरेटर सैट मे लीड की कमी होने के कारण जनरेटर नहीं चलने की जानकारी दी जिसपर विधायक ने प्रभारी डॉ.गजराज को फोन पर ही लीड के लिये मेडिकल रिलीफ सोसायटी की ओर से फंड जारी करने के आदेश दिये।
इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि ऋषि यादव, रमेश प्रधान, शाहजहांपुर श्याम मन्दिर धर्मार्थ कमेटी प्रधान प्रदीप गुप्ता, उपेन्द्र जोशी, सयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नाहरसिहं चौहान, राजबीर गुर्जर ने सीएचसी मे स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन लगाने की मांग की। विधायक चौधरी ने उनके द्वारा जारी 10 लाख 45 हजार के उपकरण शिघ्र आने की बात कही वही मुण्डावर सीएचसी की तरह शाहजहांपुर सीएचसी मे भी दस ऑक्सीजन कंसट्रेटर उपलब्ध करवाने की बात कही। इधर सीएचसी इंचार्ज डॉ.महेन्द्र चौधरी ने ऑक्सीजन कंट्रोल पैनल लगते ही सीएचसी मे दस बैंड का कोरोना वार्ड प्रारंभ करने की बात कही।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।