सीकर (केडीसी) जिले के खंडेला थाना सर्किल में कुछ दिन पहले बाइक पर आए दो बदमाश में से एक ने खंडेला के बालाजी शोरूम पर बैठे मालिक भुवनेश मोदी को पहले रंगदारी के 10 लाख रुपए पांच दिन में देने की पर्ची थमाई।इसके बाद उसको डराने के लिए बाहर से दो फायर किए।हालांकि पुलिस का मानना है कि फायर का मकसद व्यापारी को रुपए देने के लिए डराना था।एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि फायरिंग मामले में इलाके का बदमाश विक्रम बारमड़ा और उसकी गैंग का हाथ होने के इनपुट मिले है।पूछताछ के लिए पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी तो वह फरार हो चुका था।बदमाश विक्रम बारमड़ा गैंग दिनों दिन बड़ा हाथ मारने में जुटा रहता है।पुलिस ने जानकारी जुटाई तो सामने आया कि विक्रम पर पहले से एक हत्या का मुकदमा है। वह इलाके में बदमाशों की नई गैंग खड़ी कर खुद का दबदबा कायम करना चाहता है।उसने आसपास के युवकों का भविष्य ख़राब कर इस गैंग से जोड़ रखा है।
शोरूम पर फायर करने वाले बदमाश भी आसपास इलाके के ही माने जा रहे है।घटना घटित होने के बाद पुलिस ने व्यापारी की सुरक्षा के लिए शाेरूम और उसके घर पर हथियारबंद गार्ड तैनात किए है।रंगदारी के लिए लिखी पर्ची में भी विक्रम बामरड़ा के नाम का जिक्र था। जिसमें उसने व्यापारी को लिखा था कि तेरे पास पांच दिन का समय है,फोन करने के बाद 10 लाख रुपए लेकर आ जाना। पैसे टाइम पर नहीं पहुंचे ताे धमाका हाेगा। दहशत की वजह से पीड़ित भुवनेश मोदी भी शोरूम पर नहींं गया। भुवनेश के पिता नारायण मोदी ने बताया कि फायरिंग के बाद मांग के बाद पुलिस ने सुरक्षाकर्मी लगाए है।व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुरेंद्र जैन का कहना है कि सभी व्यापारियों में डर बैठ गया है।ग्राहक भी कम आए। पुलिस की पांच टीम लगी हुई है,बचे हुए सभी आरोपी जल्द ही पुलिस गिरफ़्फ़त में होंगे। जबकी बहरोड़ सीकर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से घटनाक्रम में जुड़े 6 जनों को गिरफ्तार किया है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।