बहरोड ( मयंक भारद्वाज) बहरोड पंचायत समिति के आदेशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत खोहर राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर कोरोना वायरस संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने और बचाव के सम्बंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर जानकारी दी गई। प्रशिक्षक विक्रम डवानी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित कोर कमेटी के सदस्यों और स्वच्छताग्रहियों को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण, बचाव,व्यक्तिगत एवं सामुदायिक स्तर पर आदतों में बदलाव करने की जानकारी सहित लोगों को प्रेरित कर वैक्सीन लगवाने और कोरोना से घबराएं नहीं सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण में सरकार की गाइडलाइन अनुसार नो मास्क नो मूवमेंट अभियान और वैक्सीन सम्बंधी प्रोत्साहन और हेल्प लाइन की जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में सरपंच पूनम देवी, ग्राम विकास अधिकारी भूरा सिहं,आयुर्वेदऔषधालय प्रभारी सत्यवीर यादव , कनिष्ठ लिपिक निर्मला यादव, बीएलओ हरिसिंह, जयद्रथ यादव, जगरूप सिंह सहित आंगणबाडी कार्यकर्ता और ग्रामीण स्वच्छताग्रही उपस्थित थे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित