भरतपुर ( केडीसी टीम) भरतपुर में विगत दिन शहर में स्थित महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में संचालित कोविड सेंटर में एक छह फ़ीट लम्बे नाग के घुसने से हड़कंप मच गया
दरअसल प्रशासन द्वारा महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में कोरोना सेंटर संचालित है जहाँ एक नाग की अचानक हुई एंट्री से वहां सभी में भय व्याप्त हो गया क्योंकि नाग की लम्बाई करीब छह फ़ीट थी लेकिन इस दौरान नाग ने किसी पर हमला नहीं किया और उससे पहले ही वन विभाग की टीम ने आकर नाग को मौके से पकड़ लिया उसके बाद सेंटर में मौजूद मरीज व् कर्मचारियों में भय ख़त्म हो सका था |
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।