नीमराणा ( संदीप भार्गव ) कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए आने वाली परिस्थितियों में आमजन व क्षेत्र के लोगों की किस तरह मदद कर सके और जो असुविधा हो रही है उसको कैसे दूर किया जा सके इस मुद्दे को लेकर मुंडावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने नीमराणा पंचायत समिति परिसर में उपखण्ड लेवल के अधिकारियो की बैठक ली। बैठक मे मुण्डावर विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने चिकित्सा विभाग द्वारा व एसडीएम ऑफिस द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पूछे जो 24 घंटे चालू रहते हैं उन नंबरों की जांच करने के लिए विधायक जी ने नाम बदलकर आमजन की तरह कॉल किया जिसपर कर्मचारियों का सन्तोष जनक जवाब नही मिला जिसपर विधायक ने एसडीएम व बीसीएमएचओ को स्थिति सुधारने के निर्देश दिए।
विधायक चौधरी ने चिकित्सा उपकरणों की बात की ओर अधिकारियो को कहा की व्यवस्था के आभाव में कोई मरीज की जान नही जानी चाहिए। जो कमी हो मेरे को बताओ परंतु ऐसा नहीं होना चाहिए अगर ऐसा हुआ तो बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा।वही बैठक में विधायक मंजीत धर्मपाल चौधरी ने बीसीएमएचओ से आज के एक्टिव पेशेंट की जानकारी ली। जिसपर बीसीएमएचओ डॉ.गजराज ने मरीजों के आंकडे देकर घर पर ही आइसोलेट होने की जानकारी दी । विधायक चौधरी के सवाल की जब सभी घर पर आइसोलेट है तो फिर सीएचसी व अन्य केंद्रों में कोनसे पेशेंट है। क्षेत्र के अलावा कही बाहर के है क्या। जिसपर बीसीएमएचओ संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दे पाए।
विधायक चौधरी ने जब टीकाकरण की जानकारी ली तो उसमे भी कुछ कमियां पाई गई। जिसपर विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा की सबसे पहले वैक्सीन मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के व्यक्तियों को लगे अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान यादव, नीमराणा एसडीएम योगेश देवल, तहसीलदार राजेन्द्र मोहन, जलदाय विभाग ऐईएन खेमसिंह चौधरी, जेईएन प्रदीप यादव, पंचायत समिति से कैलाश चन्द जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित