राजगढ ( भागीरथ शर्मा) क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे में वीकेंड कर्फ्यू होने के बावजूद दुकानदार सामान बेचते हुए पाये गये। राजगढ़ थानाधिकारी हरिसिंह घायल, एएसआई बनवारी लाल वर्मा मय जाब्ता के राजगढ़ से माचाडी आने पर उन्हें बस स्टैंड पर दुकानों पर भीड़ नज़र आई तो उन्होंने गाड़ी रोक कर देखा तो दुकानदारो के मास्क नहीं लगा होने के कारण तुरंत कार्रवाई करते हुए पाँच पाँच सौ रुपए की दो रसीद तुरंत काट दी गई वही मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम के तहत दो मोटर बाइको को जप्त किया गया तथा वीकेंड कर्फ्यू के अंतर्गत परचुनी की दुकान खुली पाये जाने तथा भीड़ जमा होने के कारण थाना अधिकारी घायल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रैणी उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित को सूचित किया रैणी उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित, रैणी तहसीलदार मांगीलाल मीणा, बीडीओ रमेश चंद मीणा, बीडीओ मुकेश चंद मीणा, पीईईओ कैलाश चंद मीणा, हल्का पटवारी जगराम मीणा, माचाड़ी कोर कमेटी के अध्यापक घनश्याम दत्त, कैलाश चंद बैरवा, भू अभिलेख निरीक्षक राम सुरेश मीणा ने मौके पर पहुंचकर किराना की दुकान जो कि हेमंत घनश्याम गुप्ता के नाम से चल रही थी जन अनुशासन पखवाड़ा मे कोविड़-19 की गाइड लाइन की पालना नहीं करने के दौरान तथा वीकेंड कर्फ्यू होने के बावजूद खुली पाए जाने पर 72 बेहतर घंटे के लिए शील कर दी गी। इसी के साथ मॉनिटर रिंग कमेटी के द्वारा सभी ग्राम वार्ड प्रभारीयो द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने व मास्क लगाकर रहने के लिए दुकानदारों को पहले भी कई बार समझाइश की गी।
कोविड़ पालना सुनिश्चित कराने के लिए जानकारी दी गई परंतु बार-बार समझाने के बावजूद भी नहीं माने तो प्रशासन द्वारा कड़ा एक्शन लेते हुई तुरंत रैणी उपखंड अधिकारी व राजगढ़ थानाधिकारी,रैणी तहसीलदार, बीडीओ तथा कोर मॉनिटररिंग कमेटी माचाडी के सदस्यों की मौजूदगी में तीन और दुकानें बिना लाइसेंस लोगों का इलाज करते पाए जाने पर रामचरण सैनी मेडिकल की दुकान को 48 घंटे तथा हाकम खाँन क्लिनिक दुकान आगामी आदेश तक तथा विश्राम यादव क्लिनिक की दुकान आगामी आदेश तक शिल कर दी गी। इस अवसर पर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार मीना, कंपाउंडर ताराचंद परिचारक, नीरज सैनी, डॉक्टर रमेश चंद कोहली, सुनील तिवारी, पंचायत सहायक महेंद्र शर्मा, लक्ष्मी नारायण कहार, राजगढ़ थाना कर्मचारी भाग चंद सहीत अन्य कर्मचारि भी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित