राजगढ़ ( नागपाल शर्मा) माचाड़ी कस्बे में दिनाक 14 मई शुक्रवार की सुबह करीब रैणी उपखंड अधिकारी स्नेहलता हरित, राजगढ़ थानाधिकारी हरिसिंह घायल, एरसआई बनवारी लाल वर्मा, कानूनगो भागचंद मीणा, माचाड़ी हल्का पटवारी जगराम मीणा, विकास अधिकारी रमेश चंद मीणा सहीत कोविड़ ड्यूटी मे लगे कर्मचारियों ने माचाडी कस्बे में रैणी चौराहे पर सेडू राम सैनी मिष्ठान भंडार की दुकान को कोरोना गाईड का उल्लंघन करने पर आगामी आदेश तक सील कर दिया गया है
वही दूसरी ओर रैणी चौड़ाई पर अलवर मंडावर मार्ग पर बने खुले नाले में गत रात्रि अंधेरे में एक गाय गिर कर घायल हो गई
हल्का पटवारी जगराम मीणा ने ग्रामीणों के सहयोग से गाय को बाहर निकलवा कर तुरंत डॉक्टर को बुलाया ओर उसका तुरंत उपचार करवा कर दवाई दिलवाई।
उसी दौरान ग्रामीणों ने हल्का पटवारी व प्रशासन व क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा से खुले नाले को बंद करवाये जाने की मांग की।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित