राजगढ़ (भागीरथ शर्मा) माचाड़ी कस्बे के रैणी चौराहे पर श्री गणेश बेकर्स एंड सरस मिल्क पार्लर की दुकान पर सोमवार की रात्रि को अज्ञात चोर करीब बारह हजार रूपये का तीस किलो सरस देसी घी के तीन पैकिट ,तीस हजार रूपये के दो कट्टे मामा जर्दा के,दस हजार चार सौ रूपये नगद इस तरह करीब 52 हजार 4 सौ रुपये की चोरी चोर कर ले गए।
चोरों ने पास में दूसरी दुकान कोलावत ट्रेडिंग कंपनी कि शटर तोड़ने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो पाए सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। लेकिन वह भी सही नहीं था।सुबह जब पड़ोसी दुकानदार वह दुकान मालिक का पुत्र दुकान खोलने आए।
तब उन्होंने देखा की शटर टूटी हुई है।उन्होंने घरवालों को सूचित किया घर वालों ने जब आकर देखा तो उन्होंने तुरंत राजगढ़ थाने में पुलिस को सूचना दी। राजगढ़ थाने से एसआई भूपेंद्र सिंह साथ में अजय सिंह मौके पर पहुंचे।और उन्होंने मौका मुआयना कर दुकानदारों से एफ. आई .आर दर्ज करने के लिए कहा।
ताकि चोरी की कार्रवाई की जा सके समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।क्योंकि दुकान मालिक गणेश के पुत्र की तबीयत खराब होने के कारण उसे तुरंत अलवर ले जाना पड़ा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।