कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राजेश बंसल एवं योगेश बंसल द्वारा माताजी स्व.चित्रा देवी जी एवं पिताजी स्व.ओम प्रकाश गुप्ता जी की पुण्य स्मृति में बानसूर रोड स्थित गौशाला में श्री राधा गोविंद मंदिर का निर्माण करवाया गया एवं रविवार को राधा कृष्ण जी मूर्ति का अनावरण किया गया जिसमें गौशाला संरक्षक शिभ्भ़ूदयाल गर्ग ,
अध्यक्ष प्रहलाद चंद बंसल उपाध्यक्ष दिलीप सोनी ,महामंत्री सत्यनारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र बालास्या एवं पूर्व अध्यक्ष जगदीश बोहरा ,वरिष्ठ गौ सेवक जगदीश सैनी, दिनेश राठौड़ रामअवतार गुप्ता ,गौशाला मैनेजर सरदारा राम यादव, हंसराज पार्षद रोहिताश सैनी ,अमर सिंह कसाना सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे .प्रात: सुबह श्री राधा कृष्ण जी मूर्ति का अनावरण किया गया दोपहर में भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद