शाहजहांपुर ( संदीप कुमार ) कस्बे के थाने मे कार्यरत कॉस्टेबल राजेश चौधरी कोरोना महामारी मे सरकारी गाईडलाईन की पालना एवं कर्तव्य निष्ठा के प्रतीक बनकर उभरे है। कॉस्टेबल राजेश चौधरी की 24 मई को शादी होने वाली थी। जिसकी पूरी तैयारी चल रही थी जबकी शादी के लिये उनकी छुट्टी भी स्वीकृत हो गई थी। लेकिन कोरोना काल मे थाने मे कम नफरी एवं अपनी जिम्मेदारी को समझते हुऐ कॉस्टेबल राजेश चौधरी ने अपनी शादी को निरस्त कर दिया है एवं चौधरी अब कोरोना वारियर्स के रुप मे अपने कर्तव्य का निर्वाहन कर रहे है।
राजकीय सेवा मे है राजेश की मंगेतर..
कॉस्टेबल राजेश चौधरी मूलतः भोजराजका ( कोटकासिम) के रहने वाके है। उनकी शादी मांजरी भांडा ( मुण्डावर) की कविता के साथ तय हुई है। कविता समदडी ( बाडमेर) मे सरकारी अध्यापिका है। राजेश अपने तीन भाईयों मे सबसे छोटे है। राजेश के दोनों बडे भाई मे से एक दिल्ली पुलिस एवं एक राजस्थान पुलिस मे कार्यरत है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद