शाहजहांपुर 30मई । सेवा ही संगठन के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी अजरका मंडल अध्यक्ष सीताराम चौधरी के निर्देनानुसार कार्यकर्ताओं द्वारा गौ सेवा की भावना को लेकर गौशालाओं में गाय के लिए हरा चारा व गुड़ वितरण किया गया ।
सेवा ही संघठन बावद प्रभारी श्री सादविलाश ठेकेदार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री बलवान यादव के आव्हान पर गौ सेवा के लिए हरे चारे व् गुड़ की व्यवस्था की गई एवं कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न मोर्चो के कार्यकर्ता सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिले भर में हर क्षेत्र में सेवा भाव से आमजन की सेवा में लगे हुए हैं साथ रहे अजरका मंडल महामंत्री सादविलाश ठेकेदार,रूपराम यादव,पूर्व एमपीएस अमित यादव,उपसरपंच रोहिताश बारावाल,शक्ति केंद्र प्रभारी दयाराम यादव,ग्रिराज शर्मा,बूथ अध्यक्ष एवं भाजयुमो जिला आईटी प्रभारी महेश भाटोटिया आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा