एटा (दीपक दिक्षित) संयुक्त मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडेय के आह्वान पर किसान बिल के विरोध में आज का दिन क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया।जिसमे भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदर्श मिश्रा डैनी और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शरद चौहान “विक्की ठाकुर” के नेतृत्व में सभी लोग किसान बिल के विरोध में नारे लगाते हुए एटा सांसद के आवास का घेराव करने जा रहे थे। मगर इस बात की भनक शासन-प्रशासन को लग गई जिसके बाद रास्ते में ही जिला प्रशासन ने घेराबंदी करके किसान यूनियन स्वराज के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन स्वराज ने राष्ट्रपति महोदय के नाम एक ज्ञापन उप जिला अधिकारी अबुल कलाम, क्षेत्राधिकारी नगर राजकुमार सिंह, शहर कोतवाली प्रभारी सुभाष कठेरिया,सुनहरी नगर चौकी प्रभारी विजय सिंह को रास्ते में ही सौंप दिया।
इस दौरान ज्ञापन देने से पहले भारतीय किसान यूनियन स्वराज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदर्श मिश्रा ने कहा की जब तक किसान बिल को सरकार वापस नही लेती तब तक ये आंदोलन चलता रहेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र यादव,युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शरद चौहान विक्की ठाकुर ने कहा की तीनो कानूनों को सरकार वापस ले। एमएसपी खरीद पर सरकार बाध्यकारी कानून बनाए।
जिला अध्यक्ष राहुल पाठक ने कहा कि जब तक सरकार ये किसानो की मांग पूरी नहीं करती तब तक भारतीय किसान यूनियन स्वराज की तरफ से ये आंदोलन और भी उग्र होता चला जायेगा । आज के क्रांति दिवस को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनीत पाराशर ने अपने कमेटी के साथ पूरा पूरा समर्थन दिया।
इस अवसर पर सुधीर मिश्रा, अनूप शर्मा,सोनू चतुर्वेदी,दिवाकर शाक्य,देवेश राजपूत,भोला गुप्ता,बिन्नी यादव युवा जिला अध्यक्ष एटा,दीपक चौहान, पुष्पेंद्र यादव,राहुल शर्मा,गोपाल शर्मा,अंकित मिश्रा,शिवम वर्मा,कुलदीप यादव,सुलतान अब्बास,अनुरोध यादव, देवेंद्र राजपूत,मयंक दुबे, आदि सैकड़ों किसान समर्थक उपस्थिति रहे ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।