सीकर ( ख़बराना टीम) राजस्थान के सीकर शहर के पिपराली रोड़ स्थित जलधारी नगर में मंगलवार रात ट्रक के टायर के दबाव से गटर की कुई धंसने से लोगों की जान सांसत में आ गई।
कुई में ट्रक का टायर व पीछे चल रहा व्यक्ति का आधा शरीर धंस गया।
गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और समय रहते कुई में गिरे व्यक्ति व ट्रक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। हादसे की सूचना पर सीओ सिटी वीरेंद्र कुमार शर्मा, उद्योग नगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे पुलिस जाब्ते और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची।
सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर कुई में गिरे व्यक्ति की जान बचाई। कुई में ट्रक के फंसने की सूचना आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई जिससे मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्हें पुलिस ने समझाइश कर दूर भेजा। उद्योगनगर थाना अधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि झाड़ली निवासी सुरजीत सिंह पुत्र सांवरमल का जलधारी नगर में मकान का निर्माण कार्य चल रहा है।
शाम को निर्माण कार्य के लिए बजरी से भरा ट्रक आया था। इसी दौरान सुरजीत सिंह ट्रक को रास्ता बताते हुए साथ चल रहा था। अचानक निर्माणाधीन मकान के सामने ट्रक के आगे का टायर दीवार के पास बनी गटर की कुई में धंस गया जिससे साथ चल रहा सुजीत सिंह का भी आधा शरीर कुई में समा गया।
सूचना पर पहुंची सिविल डिफेंस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए कुई से सुरजीत सिंह को बाहर निकाल और एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा। कुई में फंसे ट्रक को लोहे की पाइपों व बांसों की सहायता से रोका गया व दो क्रेन की सहायता से कुई के गड्ढे से बाहर निकाला गया। फिलहाल घायल सुरजीत सिंह अस्पताल में भर्ती है और सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।