शाहजहांपुर ( संदीप कुमार ) भाकियु के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं किसान नेता राजेश टिकैत एवं भाकियु के राष्ट्रीय महासचिव युद्ववीर सिंह गुरुवार को शाहजहांपुर बोर्डर पहुंचे एवं आंदोलनरत किसानों की कुशलक्षेम पूंछी।
टिकैत का शाहजहांपुर पहुंचने पर जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील, भाकियु के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, सरदार तारासिंह सिद्दु, डॉ.संजय माधव, जीएसएस रणजीत सिंह राजु, शाहजहांपुर सरपंच ऋषि यादव, उपेन्द्र जोशी द्वारा स्वागत किया गया।
इस दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुऐ राकेश टिकैत ने कहां की अभी तो मात्र छ महिने हुऐ है।
अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो ये आंदोलन लम्बा भी खिंच सकता है। टिकैत ने हिसार मे हुऐ लाठीचार्ज को हरियाणा सरकार की बौखलाहठ बताते हऐ धरती पुत्रों पर हुऐ एक एक अत्याचार का हिसाब लेने की बात कही।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद