शाहजहांपुर 19 मई। भाकियु के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत एवं युद्धवीर चौधरी गुरुवार 20 मई को प्रातः 10 बजे शाहजहांपुर बोर्डर पहुंचेंगे। भाकियु के प्रदेशाध्य बलबीर छिल्लर ने बताया की टिकैत शाहजहांपुर बोर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को सम्बोधित करेंगे। इधर टिकैत के शाहजहांपुर बोर्डर पर आने की सूचना के बाद शाहजहांपुर आंदोलन स्थल पर सयुक्त किसान मोर्चे की बैठक का आयोजन जाट नेता राजाराम मील की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे कार्यक्रम की रुपरेखाओं पर चर्चा की गई। इस दौरान पूर्व विधायक अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक वन दुग्गल, तारासिंह, डॉ.संजय माधव आदी उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।