सवाई माधोपुर (केडीसी) जिले के वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के खंडीप मोड़ पर तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाईक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई । वहीं हादसे में मृतक की पत्नी एंव पुत्री भी गंभीर रूप से घायल हो गई । पुलिस ने मृतक पिता पुत्र के शव गंगापुरसिटी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए और घायल माँ बेटी को अस्पताल में भर्ती करवाया ।
जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जयपुर रैफर कर दिया गया । वही हादसे में घायल हुए बेटी का उपचार अस्पताल में चल रहा है ।जानकारी के अनुसार मांगरोल निवासी मुकेश मीना अपनी पत्नी पुत्र और पुत्री के साथ बाईक से अपने ससुराल फुलवाड़ा जा रहा था ।
इसी दौरान खंडीप मोड़ के नजदीक गलत दिशा में सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी । हादसे में पिता मुकेश मीना व 7 वर्षिय पुत्र दीपक की मौके पर ही मौत हो गई और पत्नी मुकेशी व 4 वर्षिय बेटी प्रीति गंभीर रूप से घायल हो गई । फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।