कोटपूतली।(बिल्लूरामसैनी) आगामी 26 अगस्त को प्रथम चरण में कोटपूतली समेत 6 पंचायत समितियों व जिला परिषद् चुनाव को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला चुनाव प्रभारी व मंडावा से कांग्रेस विधायक रीटा चौधरी ने सोमवार को राजमार्ग पर ग्राम खेडक़ी वीरभान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर जिला परिषद् व पंचायत समिति सदस्य टिकटार्थियों से आवेदन लिए। इस दौरान चौधरी के मुख्य आतिथ्य व क्षेत्रिय विधायक एवं राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय पर ही पंचायती राज चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं टिकटार्थियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए चौधरी ने कहा कि कांग्रेस आम किसान, मजदूर, दलित, पिछड़ा, वंचित, शोषित, आदिवासी समेत सभी वर्गो को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
कांग्रेस पार्टी ने ही हमेशा गाँव व गरीब को ध्यान में रखते हुए कार्य किया है। कांग्रेस सरकारों में हमेशा ऐसी योजनाओं का निर्माण किया गया। जिनसे ग्रामीण क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ। कांग्रेस शासन में ही देश को त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रणाली दी गई। ताकि समाज के प्रत्येक तबके, जाति एवं वर्ग को प्रतिनिधित्व मिल सके। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए हमें चुनाव में जाना है। गाँव-ढ़ाणी तक प्रत्येक व्यक्ति को कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति एवं प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा लाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाकर पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करनी है।
उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनायें। अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रिय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि देश में मोदी सरकार द्वारा लाये गये किसान विरोधी काले कानूनों, निरन्तर बढ़़ती महंगाई जैसे मुद्दों से आमजन को अवगत करवाकर कांगे्रस की जीत सुनिश्चित करनी है। ताकि हम पार्टी के प्रधान के साथ-साथ जिला प्रमुख भी बना सकें। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी कर्मठ, मजबुत व जिताऊ प्रत्याशी को ही अपना उम्मीदवार बनायेंगी। एक सीट पर एक ही व्यक्ति को टिकट मिल सकता है इसलिए हम सभी को आपसी मतभेद भुलाकर आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजयी बनाना है।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि चौधरी का कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत भी किया गया। बैठक में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छीत्तरमल सैनी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि एड. दुर्गा प्रसाद सैनी, बी एल यादव, विराट यादव, विक्रम लीडर, एपीपी भोजराज यादव, एड. समर यादव, सरपंच प्रतिनिधि रघुवीर यादव, रामप्रताप मोरदा, मनोज चौधरी, मालीराम कम्पाउन्डर, सेडुराम कसाना, विनोद कसाना, सत्यपाल कसाना, सरिता यादव, मंजू रावत समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व टिकटार्थी मौजुद थे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।