कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी ) क्षेत्र में निरन्तर हो रही फायरिंग, लूट, हत्या जैसी आपराधिक वारदातों को देखते हुए लोकतांत्रिक जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम कानून व्यवस्था दुरूस्त करने व आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने की माँग को लेकर एसडीएम सुनीता मीणा को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यादव समेत प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल, अशोक बिदारिया, धर्मेन्द्र योगी आदि कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत दिनों में कोटपूतली व पावटा में घटित हुई क्रमश: ग्राम सैमाला में फायरिंग में युवक की मृत्यु, गोनेड़ा में व्यापारी से लूटपाट, नारेहड़ा स्कूल के व्याख्याता पर फायरिंग, पावटा में कैनरा बैंक के पास हवाई फायरिंग व पावटा में ही व्यापारी से बंदूक की नोंक पर हुए लूट के प्रयास से आमजन में भय का माहौल है। ऐसे में अभियान चलाकर आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसी जायें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद