कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां व संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर के निर्देशानुसार भाजपा ओबीसी मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों, बिजली बिलों में बढ़ोतरी, बिगड़ती हुई कानून व्यवस्था, महिला व दलित अत्याचार, केन्द्र सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई फ्री वैक्सीन के दुरूपयोग, आरपीएससी भर्ती घोटाले समेत अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। राजधानी जयपुर में जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए धरने प्रदर्शन में भाग लेने के लिए क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष एड. हीरालाल रावत के नेतृत्व में जयपुर पहुंचे।
जहां सिविल लाईन्स फाटक पर मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एड. ओमप्रकाश भड़ाना के नेतृत्व में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
रावत ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में राजस्थान हर मामले में पिछड़ चुका है। गहलोत सरकार ने प्रदेश को विकसित से निकालकर बीमारू राज्य की श्रेणी में खड़ा कर दिया है।
इस दौरान ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव यादव, भाजपा नेता एड. राजेन्द्र रहीसा, सांवत रावत पनियाला, नरेश मेहरा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजुद थे।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना