बिहार (राजा बाबु) मुजफ्फरपुर जिले में आज 2 दुधारू गायों को दरिंदो के चुंगल से मुक्त करवाया गया।
गौ तस्करी की सूचना पा कर हिन्दू पुत्र संगठन मोदफलपुर मुजफ्फरपुर इकाई पारू ने जिलाध्यक्ष ऋषभ ठाकुर के नेतृत्व मे कसाई को पकड़ा एवं गायों को मुक्त करवाया।
दोनों गाय के शरीर पर और पैर पर गहरे जख्म थे। वह पीड़ा से कराह रही थी जिसके बाद संगठन के लोगो ने तुरंत बैंडेज पट्टी दवा करके दोनो गौ वंशो को सुरक्षित जगह पालने पोषने के लिये भेज दिया गया।
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा