कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) स्थानीय एसडीएम सुनीता मीणा व अभिभाषक संघ के मध्य उपजे विवाद को लेकर वकीलों की अनिश्चितकालीन पेन डाउन हड़ताल लगातार जारी है। वकीलों व एसडीएम के मध्य यह मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है। एक ओर जहां मंगलवार को लगातार 18 वें दिन भी अधिवक्तागण उपखण्ड परिसर के रामलीला मंच पर धरना प्रदर्शन पर बैठे रहे। वहीं कोटपूतली अभिभाषक संघ के समर्थन में द डिस्ट्रीक बार एशोसिएशन भी उतर आया। इस सम्बंध में द डिस्ट्रीक बार एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा व महासचिव गजराज सिंह राजावत के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जयपुर में जिला कलेक्टर डॉ. अन्तर सिंह नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर एसडीएम सुनीता मीणा के अभद्र व्यवहार की निन्दा करते हुए उनका स्थानान्तरण व कार्यकाल की जांच एसीडी से कराये जाने की मांग की।
वहीं दूसरी ओर कोटपूतली अधिवक्ताओं के समर्थन में जयपुर समेत साम्भर लेक, चाकसु, बस्सी, फागी, शाहपुरा, जमवारामगढ़ व चौंमु के समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्यो का बहिष्कार भी किया गया। सभी स्थानों पर सम्बंधित अभिभाषक संघों द्वारा न्यायिक कार्यो का बहिष्कार करते हुए सांकेतिक धरना दिया गया व सम्बंधित एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए एसडीएम सुनीता मीणा के स्थानान्तरण की मांग की गई। उल्लेखनीय है कि वकीलों की हड़ताल के कारण यहां के सभी न्यायालयों में कामकाज ठप है।
कोटपूतली समेत पावटा के अधिवक्ता, स्टॉम्प वेंडर, डीडराईटर आदि भी एसडीएम सुनीता मीणा के स्थानान्तरण व उनके कार्यकाल की जांच एसीडी से कराये जाने की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जायेगा तब तक यह धरना प्रदर्शन बदस्तुर जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि विगत 3 जुलाई को एसडीएम सुनीता मीणा का संघ के सचिव राजाराम रावत के साथ कथित तौर पर अभद्रता का मामला सामने आया था। जिसके बाद यह विवाद उत्पन्न हो गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि एसडीएम बदसलूकी के साथ पेश आती है। यही नहीं अपने मनमाने ढंग़ से कार्यवाही करती है। एसडीएम व वकीलों के मध्य गतिरोध बनने से सभी न्यायालयों में लगातार कामकाज ठप है।
यही नहीं अभी तक रजिस्ट्री नहीं होने से करोड़ों रूपयों के राजस्व का भी नुकसान हो चुका है। इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, संघर्ष समिति अध्यक्ष दयाराम गुर्जर, सचिव राजाराम रावत, रीछपाल सिंह चौधरी, अशोक कुमार सैनी, सागरमल शर्मा, बजरंग लाल प्रथम, जितेन्द्र रावत, प्रदीप चौधरी, अनिल शर्मा, महेश मीणा, अशोक बबेरा, अशोक रहीसा, राजेन्द्र रहीसा, सीताराम गुर्जर, ओमप्रकाश गुर्जर, रमेश रावत, महावीर गुर्जर, वीरू कसाना, विक्रम सिंह यादव, जगदीश शर्मा, संदीप यादव, बंशी सैनी, नरेन्द्र शेखावत, अनूप शर्मा, राजपाल जाट, उम्मेद बडग़ुर्जर, रघुवीर सैनी, शिवकुमार गुप्ता, नीरज नैनावत, नवीन आर्य, नवीन मीणा समेत अन्य अधिवक्ता मौजुद थे।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।