जोधपुर (केडीसी) राजस्थान के प्रतिष्ठित और सबसे बड़े ब्यूटी पैजेंट ‘एलीट मिस राजस्थान 2021’ के स्टेट ऑडिशन का पहला राउंड जोधपुर शहर में शुरु हुआ। इस निःशुल्क सौंदर्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जोधपुर गर्ल्स का उत्साह काफी सराहा जा रहा है। कार्यक्रम में कोरोना के चलते सेफ्टी का पूरा ध्यान रखते हुए इस शो की भव्यता को आगे बढ़ाया गया ।
इस दौरान गर्ल्स ने जज के समक्ष अपना टैलेंट प्रदर्शित किया, जिसमें जज मॉडल्स में कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, कैटवॉक, सेल्फ प्रेजेंटेशन, कम्युनिकेशन स्किल्स, टैलेंट आदि की परख की गई। हर साल के साथ एलीट मिस राजस्थान प्रदेश वासियों के बीच एक नया सितारा खोज लाता है। ऐसे में इस साल भी नए टैलेंट की तलाश में निकल चुके है। जिसकी शुरुआत जोधपुर से की है।
जोधपुर ऑडिशन के दौरान सेलेक्ट की जाने वाली 3 कंटेस्टेंट्स को जयपुर राउंड में हिस्सा लेने का शानदार मौका दिया जाएगा। इस दौरान कोरोना आपदा को देखते हुए सरकार द्वारा दी गई सभी गाइडलाइन्स का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
जिसके लिए ऑडिशन में शामिल होने जा रहे सभी कंटेस्टेंट्स के लिए बैच तैयार किए जाएंगे, जिसमें एक बार में 35 गर्ल्स ऑडिशन हॉल में मौजूद रहेगी। इसके साथ ही आयोजक स्थल में 50 मीटर के दायरे में बायो सिक्योर बबल प्रोटेक्शन किया गया।
वहीं हर घंटे में सैनिटाइज़ेशन, सभी कंटेस्टेंट्स के बीच सोशल डिस्टन्सिंग और मौजूदा लोगो में मास्क का भी पूरा ध्यान रखा गया। मिस एलीट 2021 में राजस्थान के कई जिलों से मॉडल अपना भाग्य आजमाने पहुची है ।
अन्य खबरे
स्वरांचल संगीत आश्रम में बडी धूमधाम से मनाया गया वसंतोत्सव।
एक दिवसीय जिला स्तरीय पेचक सिलात प्रतियोगिता का आयोजन
कलाकारों का हाला बोल कला शिक्षा(चित्रकला,संगीत ) विषय के पद सृजित कर भर्ती की मांगों को लेकर अहिंसात्मक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन…….