भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) बाल कल्याण समिति से सदस्य डॉक्टर राजेश छापरवाल, चन्द्रकला ओझा, सीमा त्रिवेदी द्वारा एपीएस बाल गृह जहाजपुर का निरिक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अठारह बालक पाये गये। जहां सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सही पाई गई। बाल गृह के लिए रोड साइड बोर्ड लगाने के लिए समिति ने आदेश दिए। निरिक्षण के दौरान बाल अधिकारिता विभाग से एडी धर्मराज प्रतिहार व होम से माया सुवालका आदि स्टाफ उपस्थित थे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।