रवि कुमार सैनी
सावन मास में शाहपुरा क्षेत्र के भोलेनाथ के भक्त इस बार भी गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक कर सकेंगे। विधायक आलोक बेनीवाल की पहल पर टीम आलोक बेनीवाल द्वारा शाहपुरा, मनोहरपुर, अमरसर और खेजरोली के शिवालय से गंगाजल का वितरण किया जाएगा।विधायक पत्नी सविता बेनीवाल ने बताया कि सावन मास का शुभारंभ 14 जुलाई से होगा। श्रद्धालुओं द्वारा अपने आराध्य भोलेनाथ का अभिषेक करने के लिए गत वर्ष की तरह इस बार भी गंगाजल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए ऋषिकेश से गंगाजल लेकर पिकअप गाड़ी रवाना हो चुकी है। जो आज सोमवार को शाहपुरा डाक बंगला पहुंचेगी।जहां कल मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद लोगों को वितरित किया जाएगा। प्रधान मंजू शर्मा,पालिकाध्यक्ष बंशीधर सैनी व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सारण ने बताया कि पूजा अर्चना के बाद गंगा जल को शाहपुरा, मनोहरपुर, अमरसर, खेजरोली के शिव मंदिर में मंदिर पुजारी की देखरेख में सुरक्षित रखा जाएगा।भोलेनाथ के भक्त अपनी सुविधा के अनुसार गंगाजल का अभिषेक के लिए उपयोग कर सकेंगे। शिव भक्तों ने विधायक की अनूठी पहल की सराहना करते हुए बताया कि लगातार दो वर्षों से गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक करते आ रहे हैं।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद