ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
बानसूर उपखंड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि दिनांक 2-6 -2022 को प्रभु दयाल मीणा की अचानक मृत्यु हो जाने के कारण उसके पार्थिव शरीर को शमशान घाट ले जा रहे थे जिसमें हमीरपुर से चोला रोड पर केरियाराम s/oलाला राम गुर्जर यादराम s/o
सलाराम गुर्जर एवं इनके घर के सदस्यों ने आम रास्ते को अवैध अतिक्रमण बता कर तारबंदी कर रखे थे
गांव के लोगों द्वारा उनको बलिया ऊपर करने के लिए कहा गया उन्होंने हमारे और गांव के लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिए और महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए गए इसके पश्चात सूचना पर दूरभाष पर तहसीलदार ,थानाधिकारी को सूचना दी गई
मौके पर कानूनगो आए और उन्हें पाबंद किया गया लेकिन बाद में उनके द्वारा हमें फिर से धमकियां दी गई और बोला गया कि हम फिर से तारबंदी करेंगे ज्ञापन में कहा गया तारबंदी की बलिया हटाई अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद