शाहजहांपुर। राजस्थान सरकार द्वारा दस मई से सम्पूर्ण राजस्थान मे लगाये जा रहे लोकडाउन को लेकर आरएसी की दो युनिट को शाहजहांपुर चैक पोस्ट पर तैनात किया गया है। इधर ग्राम पंचायत शाहजहांपुर के सहयोग से रविवार को बोर्डर पर तैनात आरएसी जवानों को मास्क ( कपडे से बने थ्री लेयर) जो की वासेवल है वितरित किये गये वही जवानों को ग्लबस एवं सैनेटाईजर उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि गिर्राज यादव, आप पार्टी के राजू टेलर, शिक्षाविद् सुभाष यादव, राजेश तलवाडिया, एएसआई धर्मवीर सिंह, शाहजहांपुर थाना इंचार्ज हनुमान यादव, एएसआई सुनील यादव, विजय यादव, रामसिंह गुर्जर, कॉस्टेबल धनेश, मनोज कुमार, एचसी प्रवेन्द्र सिंह, हरिओम सहित बडी संख्या मे जवान उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित