कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष देशराज पायला ने पूर्व संसदीय सचिव व प्रदेश महामंत्री रामस्वरूप कसाना व जिलाध्यक्ष शंकर नारोलिया के निर्देशानुसार नगर मंडल कार्यकारिणी का गठन किया है।
कार्यकारिणी में कस्बे के पूरानी सब्जी मंडी निवासी भूपेन्द्र सैनी पुत्र रोहिताश सैनी को नगर अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कृष्ण (गुड्डु) पुत्र महावीर शर्मा व देवेन्द्र पुत्र कैलाश सैनी को नगर उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद शैतान नायक को नगर महामंत्री नियुक्त किया है।
इसके अलावा मनोज पुत्र हनुमान प्रसाद गुप्ता, मुकेश पुत्र ग्यारसी लाल सैनी व रमेश कुमार पुत्र बनवारी लाल जागा को नगर महामंत्री बनाया गया है।
उक्त नियुक्ति पर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष देशराज पायला समेत प्रभारी समीर जोशी, गोविन्द बिदाणी, घनश्याम अथोनियां, राजेश गुर्जर, अनिल भरगड़, मनोज शर्मा, राजपाल जांगल, अभिषेक रावत, रतन सिंह शेखावत, बंशी वर्मा, अजीत जांगल आदि ने बधाई दी है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद